Breaking News

शेयर बाजार छठे दिन भी लाल निशान पर हुआ बंद

व्यापार डेस्क: शेयर बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण लगातार छठे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 900.91 (1.40%) अंकों की गिरावट के साथ 63,148.15 के स्तर पर जबकि निफ्टी 264.91 (1.39%) कमजोर होकर 18,857.25 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान एमएंडएम और पेटीएम के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की गिरावट आई।

इससे पहले आज गुरुवार सुबह शेयर बाजार फिर गिरावट के साथ शुरू हुई है। 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 441.50 (0.68%) अंकों की गिरावट के साथ 63,587.71 वहीं निफ्टी 152.50 (0.80%) अंक कमजोर होकर 18,969.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

गुरुवार की गिरावट में मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 522 अंक नीचे 64,049 पर बंद हुआ था। बता दें, इंट्राडे में निफ्टी 19 हजार के नीचे फिसल गया है और ये लेवल 28 जून 2023 के बाद पहली बार आया है.