Breaking News
Stock market closed flat, Sensex rose 33 points, Nifty at 19443.
Stock market closed flat, Sensex rose 33 points, Nifty at 19443.

सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 33 अंक चढ़ा, निफ्टी 19443 पर

व्यापार डेस्क: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद आज बुधवार को सपाट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 33.21 (0.05%) अंकों की बढ़त के साथ 64,975.61 के स्तर पर जबकि निफ्टी 36.80 (0.19%) अंक मजबूत होकर 19,443.50 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान एचपीसीएल के शेयरों में सात प्रतिशत की जबकि अपोलो टायर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

इससे पहले शेयर बाजार में आज बुधवार को भी कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 2.89 (0.00%) अंकों की बढ़त के साथ 64,936.29 के स्तर पर जबकि निफ्टी 15.10 (0.08%) अंक मजबूत होकर 19,421.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।