Breaking News
Stock market closed after ups and downs; Sensex falls 16 points, Nifty closes at 19400 level
Stock market closed after ups and downs; Sensex falls 16 points, Nifty closes at 19400 level

उतार-चढ़ाव के बाद बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 16 अंक टूटा, निफ्टी 19400 के स्तर पर बंद

व्यापार डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। बाजार गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुआ। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सपाट खुलकर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट ही बंद हुए।

इस दौरान सेंसेक्स 16.29 (0.02%) अंकों की गिरावट के साथ 64,942.40 के स्तर पर जबकि निफ्टी 5.05 (0.03%) अंक फिसलकर 19,406.70 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार पर रियल्टी, कंज्युमर ड्यूरेबल और ऑटो सेक्टर के शेयरों से दबाव बना, जबकि बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों से इसे सपोर्ट मिला।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इससे पहले शेयर बाजार आज मंगलवार को सुस्ती के साथ कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर BSE सेंसेक्स 188.51 (0.29%) अंकों की गिरावट के साथ 64,774.16 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 48.50 (0.25%) अंक टूटकर 19,363.25 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं बीते सोमवार को BSE सेंसेक्स 594 अंकों की बढ़त के साथ 64,958 के स्तर पर बंद हुआ था।