Breaking News
Stock market bright, Sensex rises 550 points, Nifty crosses 19150
Stock market bright, Sensex rises 550 points, Nifty crosses 19150

शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा, निफ्टी 19150 के पार

व्यापार डेस्क: अमेरिकी बाजारों में उछाल का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा है. घरेलू बाजार जोरदार उछाल के साथ खुला और निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 539.40 (0.84%) अंकों की बढ़त के साथ 64,130.73 के लेवल पर जबकि निफ्टी 165.65 (0.87%) अंक चढ़कर 19,154.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बाजार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। सबसे अधिक आईटी, पीएसयू बैंक और और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावअ दिखी थी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 283 अंक टूटकर 63,591 के स्तर पर बंद हुआ था।