महाकुंभ में भगदड़: मौनी अमावस्या के दिन दुर्घटना में कुछ मौतों की आशंका, कई घायल

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को तड़के मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर एक भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें कुछ मौतों की आशंका है और अनेक घायल हुए हैं। दूसरे शाही स्नान के दिन त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु एकत्रित होने वाले थे।
रात के करीब 2 बजे, जैसे ही अमृत स्नान के लिए भीड़ जुटना शुरू हुई, स्थिति अनियंत्रित हो गई और घायलों को निकटवर्ती अस्थायी अस्पताल में जल्दी से जल्दी ले जाया गया। अखाड़ा परिषद के प्रमुख ने इस घटना के मद्देनजर आज का अमृत स्नान रद्द करने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपायों की मांग की। घटनास्थल पर मौजूद साक्षियों ने मीडिया को बताया कि कई परिवार इस अफरा-तफरी में बिछड़ गए।
एम्बुलेंस को तुरंत बुलाया गया और घायलों को सेक्टर 2 के अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। यह घटना संगम नोज के पोल नंबर 11 और 17 के बीच हुई, जिसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया कि वे आज के अमृत स्नान में भाग नहीं लेंगे।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संगम में स्नान करने के बाद स्थल खाली करने की अपील की है। घायल हुए लोगों की सटीक संख्या अभी तक पुष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन साक्षियों के अनुसार, 30 से 40 लोग इस घटना में घायल हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस विशेष दिन के लिए सख्त भीड़ नियंत्रण उपाय लागू किए थे, जिसमें वाहन-मुक्त क्षेत्र और क्षेत्र-वार प्रतिबंध शामिल हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुचारू और व्यवस्थित गति सुनिश्चित की जा सके।
इस त्रासदी ने आध्यात्मिक उत्सव और नवीनीकरण के परंपरागत समय पर एक गहरा साया डाल दिया है, जिससे बड़े पैमाने की घटनाओं के प्रबंधन में सुरक्षा की महत्वपूर्णता की याद दिलाई गई है।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने अपील की है कि लोग जहां भी हैं, वहीं गंगा में स्नान करके अपने घर लौट जाएं। महाकुंभ में भगदड़ के बाद महंत ने कहा कि प्रयागराज की सीमा के अंदर हो या बाहर, गंगा स्नान करने पर वही पुण्य मिलेगा।
महाकुंभ में भगदड़ की खबर पर, विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा, "संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है ..."