संवाददाता राकेश भारती
बलरामपुर: विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 का प्रशिक्षण 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बलरामपुर में कराया जा रहा है जिला मुख्यालय के लिए कुसमी से उक्त समय पर पहुंचने के लिए बस सुविधा नहीं होने के कारण पुरुष कर्मचारी अधिकारी के साथ-साथ महिला कर्मचारी अधिकारी को सुबह 6:30 बजे से अपने निजी वाहन करके जाना पड़ता है। एवं शाम 5:30 बजे तक प्रशिक्षण उपरांत उन्हें घर वापसी आते समय रात्रि 9:00 बजे तक अपने-अपने घर आना पड़ता है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि प्रशिक्षु कर्मचारी के साथ-साथ 7 मास्टर ट्रेनर भी कुसमी से बलरामपुर प्रतिदिन अपने निजी वाहन से आना-जाना कर प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इस प्रशिक्षण को ब्लॉक मुख्यालय कुसमी में करने की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कुसमी के तहसील संयोजक संजीव शर्मा, ब्लॉक संयोजक हरकेश भारती, महासचिव परमेश्वर मिश्रा, कोषाध्यक्ष शशांक भूषण दुबे, उमेश गुप्ता, दिनेश यादव,नीलेश दुबे, मनीष सिन्हा, मुनेश्वर राम, रामकुमार रवि इत्यादि संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा कुसमी एसडीम कुसमी को ज्ञापन सौंप कर पुरुष एवम महिला कर्मचारी / अधिकारियों का चुनाव संबंधित प्रशिक्षण कुसमी मुख्यालय में कराने की मांग की है ।