Breaking News
SRK's fans got a surprise, first teaser of Dunki released on his birthday, watch
SRK's fans got a surprise, first teaser of Dunki released on his birthday, watch

SRK के फैंस को मिला सरप्राइज, बर्थडे पर Dunki का पहला टीजर रिलीज, देखें

Bollywood Desk : राजकुमार हिरानी की बहुचर्चित फिल्म डंकी को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म मेकर्स ने शाहरुख़ खान के फैंस को उनके जन्म दिन पर बड़ा गिफ्ट दिया है. ‘डंकी’ के मेकर्स ने आज फर्स्ट ड्रॉप वीडियो जारी किया है।

 

शाहरुख के फैंस को मिला सरप्राइज
जब से शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने साथ में फिल्म ‘डंकी’ का एलान किया है उसी दिन से दर्शकों इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अब ‘डंकी’ के मेकर्स ने शाहरुख़ खान के फैंस को ही सरप्राइज दे दिया है।

 

टीजर ड्रॉप वन वीडियो में ‘डंकी’ फिल्म की कहानी और इसके किरदारों के झलक दिखाए गए है। ड्रॉप वन वीडियो में दिखाया जाता है कि – रेत के मौदान में भारतीय समूह के पांच छह लोगों को भागते है, जिन पर पीछे से गोली चलाई जाती है। फिर एक मां को अपने बेटे को डांटके हुए उसकी दादी की कसम खिलवाती है कि वह लंदन जाने का सपना नहीं देखेगा। लेकिन वह ऐसा ही करता है और अगली सीन में उसकी दादी का निधन हो जाता है। इसके बाद वीडियो में शाहरुख खान (हार्डी), तापसी पन्नू (मनु), बोमन ईरानी (गुलाटी), विक्की (सुखी) के किरदारों को दिखाया जाता है।

 

अवैध घुसपैठ पर आधारित होगी फिल्म
फिल्म ‘डंकी’ अवैध घुसपैठ पर आधारित होने वाली है। फिल्म में मुख्य किरदार में तापसी पन्नू, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, विक्की कौशल जैसे कलाकार हैं। वीडियो के फिल्म का ड्रॉप 2 जल्द ही रिलीज करने की बात कही जा रही है।

टीजर रिलीज देखें-