Breaking News
Sri Lanka's innings ends, New Zealand will have to score 172 runs to reach the semi-finals.
Sri Lanka's innings ends, New Zealand will have to score 172 runs to reach the semi-finals.

श्रीलंका की पारी समाप्त, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 172 रन

खेल डेस्क : विश्वकप 2023: वर्ल्डकप 2023 का आज 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. मैच एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. न्यूजीलैंड टीम यह मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए राह आसान करना चाहेगी. कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं. श्रीलंका ओर से कुसल परेरा ने 51 रन की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने तीन, लॉकी और सैंटनर को 2-2 विकेट झटके. न्यूजीलैंड को सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए 172 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने ईश सोढ़ी की जगह तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को मौका दिया है.जबकि श्रीलंका जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की करना चाहेगी. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के लिए यह मैच बेहद अहम है. बारिश आज का मजा किरकिरा कर सकती हैं. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि भले ही ओवर में कटौती हो जाए लेकिन इस मुकाबले का परिणाम जरूर निकले.

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन –

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.