नई दिल्ली। New SPG Director Alok Sharma: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है। आलोक शर्मा 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं।
New SPG Director Alok Sharma: वे वर्तमान समय में भारत सरकार में अतिरिक्त महानिदेशक हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पद का कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी के निदेशक के रूप में आलोक शर्मा के नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि इसी साल 6 सितंबर को एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा के निधन के बाद निदेशक का पद खाली था।