Create your Account
South Indian actress: एक्ट्रेस ने अब किया शॉकिंग खुलासा, 10 साल की उम्र में हुआ था सेक्शुअल हैरेसमेंट, फिल्म इंडस्ट्री में...
- sanjay sahu
- 31 Aug, 2024
South Indian actress: एक्ट्रेस ने अब किया शॉकिंग खुलासा, 10 साल की उम्र में हुआ था सेक्शुअल हैरेसमेंट, फिल्म इंडस्ट्री में...
South Indian actress: साउथ इंडियन एक्ट्रेस कुट्टी पद्मिनी ने खुलासा किया है कि जब वे केवल 10 साल की थीं, तब उनका यौन शोषण हुआ था। इस दर्दनाक अनुभव के बाद से उन्होंने अपनी बेटियों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने से रोका है।
South Indian actress: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के प्रकाश में आने के बाद साउथ सिनेमा में भारी हलचल मची हुई है। साउथ सिनेमा से जुड़ी महिलाएं लगातार अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। इसी कड़ी में, तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस कुट्टी पद्मिनी ने भी अपने अनुभव साझा किए हैं और बताया कि जब वे 10 साल की थीं, तब उनका यौन शोषण हुआ था। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से रोक दिया है।
South Indian actress: कुट्टी पद्मिनी, जो 2019 में #MeToo कैंपेन के दौरान साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन की एक इंटरनल कमेटी की सदस्य थीं, ने शुक्रवार (30 अगस्त) को एक बयान में कहा कि जब तक उचित कानून नहीं बनते, फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण को लेकर किए गए वादे प्रभावी नहीं होंगे। उन्होंने एक एजेंसी से बातचीत में कहा, "स्थिति इतनी गंभीर है कि मैंने अपनी तीनों बेटियों को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के पास भी नहीं जाने दिया है।"
South Indian actress: कुट्टी पद्मिनी ने अपने करियर की शुरुआत 3 साल की उम्र में की थी और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तमिल फिल्म 'Kuzhandaiyum Deivamum' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उन्होंने खुलासा किया कि जब वे 10 साल की थीं, तब उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, तो उनकी मां ने प्रोड्यूसर्स से सवाल किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें फिल्म से हटा दिया गया।
South Indian actress: पद्मिनी ने यह भी कहा कि हालात आज भी नहीं बदले हैं। #MeToo मूवमेंट के दौरान सिंगर चिन्मयी ने गीतकार वैरामुथु और एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने फाइनेंसर सुब्रमणि और उसके असिस्टेंट गोपी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें पूरी तरह मार्केट से हटा दिया गया।
Related Posts
More News:
- 1. Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए किसे देखना चाहते हैं लोग सीएम? हालिया सर्वे से खुलासा
- 2. BIG BREAKING : स्टेट म्यूजियम से करोड़ों के 100 से ज्यादा बेशकीमती सिक्के चोरी, चोर की दीवार फांदते समय पैर फैक्चर
- 3. Haryana Assembly Election, Election Commission reschedules polling date
- 4. International Desk: 71 वर्षीय पति की क्रूरता: 10 साल तक अजनबियों से बुजुर्ग पत्नी का बलात्कार करवाया, ऐसे करता था ग्राहक ढूंढ
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.