Breaking News
Download App
:

Danveer Bhamashah Award : समाजसेवी सुभाष अग्रवाल को दानवीर भामाशाह सम्मान, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे सम्मानित

Social worker Subhash Agrawal, honoured with Danveer Bhamashah Award, Vice President Jagdeep Dhankhar

Danveer Bhamashah Award: राज्य सरकार ने राज्य अलंकरण पुरस्कारों का आज ऐलान कर दिया। कुल 36 शख्सियतों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के

रायपुर। Danveer Bhamashah Award: राज्य सरकार ने राज्य अलंकरण पुरस्कारों का आज ऐलान कर दिया। कुल 36 शख्सियतों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आ​तिथ्य में कल 6 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी सुभाष अग्रवाल को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान करने की घोषणा हुई है। बता दें कि यही सम्मान उनके पिताश्री स्व. निरंजन लाल अग्रवाल को भी मिल चुका है।

Danveer Bhamashah Award: वंदना ग्रुप आफ इण्डस्ट्रीज के निदेशक सुभाष अग्रवाल को दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने अपने पिता की प्रेरणा से समाज के लिए गंगा डायग्नोस्टिक सेंटर अस्पताल प्रारंभ किया जहां लगभग नि:शुल्क परीक्षण और ईलाज किया जाता है। 

सालों पहले हुई थी निरंजन धर्मशाला की शुरुआत

Danveer Bhamashah Award: इसी तरह वीआईपी रोड स्थित वातानुकूलित निरंजन धर्मशाला की शुरूआत सालों पहले की है जो पहले आओ—पहले पाओ के आधार पर बुक की जाती है। इसी तरह गरीबों के लिए वातानुकूलित अपना घर आश्रम की शुरूआत की है। 

Danveer Bhamashah Award: इस समाजसेवा के लिए राज्य सरकार ने स्वर्गीय निरंजन लाल अग्रवाल को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया था और अब उनके बेटे समाजसेवी सुभाष अग्रवाल को यह सम्मान दिया जा रहा है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us