Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ ICC महिला ODI क्रिकेटर, एक साल में ठोक डाले इतने रन...

Smriti Mandhana: नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर का खिताब दिया। मंधाना ने पिछले साल 13 मैचों में 747 रन बनाए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन रहा।
Smriti Mandhana: यह दूसरी बार है जब मंधाना को यह खिताब मिला है। उनसे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ही यह उपलब्धि हासिल कर पाई थीं। मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के लगाए और आईसीसी महिला चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। आईसीसी द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में भी मंधाना को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई।
Smriti Mandhana: इस टीम में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। मंधाना ने चामरी अट्टापट्टू, लौरा वोलवार्ट, और एनाबेल सदरलैंड जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता। साल 2024 मंधाना के लिए शानदार रहा और उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट को गौरवान्वित किया।