Singhania Buildcon Group: रायपुर। रियल स्टेट में सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का बड़ा नाम है। इस बार सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप ने अपने तीन प्रोजेक्ट में फ्री रजिस्ट्री के के साथ कई आकर्षक स्कीम का ऑफर पेश किए हैं। तो देर किस बात कि…मौका… लूट लो ऑफर …, ये दिवाली …अपने घर वाली.. कीजिए अपने गृह प्रवेश की तैयारी। सिंघानिया बिल्डकॉन गु्रप ने अपने प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क, हर्षित गोल्ड सिटी, हर्षित हार्मोनी में जबरदस्त ऑफर पेश किया है।

Singhania Buildcon Group: हर्षित गोल्ड सिटी में जबरदस्त ऑफर
Singhania Buildcon Group: अगर आप राजधानी रायपुर में खुद का बंगला बनाने के लिए प्लाट लेने चाहते हैं तो सिंघानिया बिल्डकॉन का हर्षित गोल्ड सिटी आपके लिए सही जगह है। हर्षित गोल्ड सिटी में सिंघानिया बिल्डकॉन की ओर से यहां प्लाट की बुकिंग करने पर अनेक आकर्षक छूट के साथ फ्री रजिस्ट्री स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। तो देर किस बात की आज ही हर्षित गोल्ड सिटी में प्लाट बुकिंग कराएं और पाएं आकर्षक छूट वाली स्कीम का लाभ। हर्षित गोल्ड सिटी में 600 से 1700 स्क्वायर फिट साइज के प्लाट उपलब्ध हैं।
Singhania Buildcon Group: विधानसभा रोड में नरदहा के पास स्थित हर्षित गोल्ड सिटी में निवास करने वाले परिवारों के लिए 24 घंटे पानी की सुविधा, स्ट्रीटलाइट, प्राकृतिक हरियाली से भरे गार्डन, टेम्पल, स्वीमिंग पूल, गाजिबो, कवर्ड बाउंड्रीवॉल के साथ 24 घंटे सिक्यूरिटी की सुविधा दी जा रही है।
Singhania Buildcon Group: हर्षित लैंडमार्क में फ्री रजिस्ट्री, फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका
Singhania Buildcon Group: सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप अपने मेगा प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क में किफायती कीमत पर फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका आपके लिए लेकर आया है। दिवाली ऑफर में आप अपने लिए किफायती कीमत पर 2, 3 बीएचके अपने बजट में फ्लैट्स खरीद सकते हैं।
Singhania Buildcon Group: हीरापुर चौक रिंग रोड स्थित हर्षित लैंडमार्क में बजट फ्लैट्स खरीदने पर सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप की ओर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। हर्षित लैंडमार्क में निवास करने वाले परिवारों के लिए 24 घंटे पानी की सुविधा, स्ट्रीटलाइट, प्राकृतिक हरियाली से भरे गार्डन , कवर्ड बाउंड्रीवॉल के साथ 24 घंटे सिक्यूरिटी की सुविधा दी जा रही है।
Singhania Buildcon Group: हर्षित हार्मोनी में स्वतंत्र मकान और आवासीय प्रोजेक्ट
Singhania Buildcon Group: सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का गुमा स्थित हर्षित हार्मोनी आवासीय प्रोजेक्ट राजधानी रायपुर अपना खुद का मकान और प्लाट खरीदने वाले ग्राहकों की पहली पंसद बना हुआ है। 36 एकड़ में फैला हर्षित हार्मोनी आवासीय प्रोजेक्ट सर्व सुविधायुक्त एक शानदार आवासीय प्रोजेक्ट है, जहां 33 ज्यादा स्वतंत्र मकान रेडी टू पजेशन हैं। यहां 22 स्वतंत्र मकान पूरे होने के लिए तैयार हैं। राजधानी रायपुर के पश्चिम में तैयार हो रहे हर्षित हार्मोनी के करीब 30 परिवार निवासरत हैं।
Singhania Buildcon Group: सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का हर्षित हार्मोनी आवासीय प्रोजेक्ट में अपना स्वतंत्र मकान या प्लाट की बुकिंग करने वालों के लिए उनके बजट के अनुरूप प्लाट उपलब्ध है। सुवसुविधायुक्त मकान बनाने के लिए 5 लाख से 12 लाख तक प्लाट बिक्री के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं दिवाली ऑफर के फ्री रजिस्ट्री का भी लाभ उठा सकते हैं।
Singhania Buildcon Group: सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का हर्षित हार्मोनी आवासीय प्रोजेक्ट एम्स हास्पिटल से मात्र 5 किलो मीटर की दूरी पर मेन रोड गुमा में स्थित है। जहां यहां निवास करने वाले परिवारों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हर्षित हारमोनी की दूरी 6 लेन रिंग रोड नंबर.4 से मात्र 2 किलोमीटर है।
Singhania Buildcon Group: हमारा पता..
Singhania Buildcon Group: ज्यादा जानकारी के लिए आप सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के हेड आॅफिस श्याम प्लाजा महोबा बाजार रायपुर में संपर्क कर सकते हैं। वहीं प्रोजेक्ट की इंक्वायरी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर 9827321321 पर कॉल कर संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।