Breaking News

Singhania Buildcon Group: सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के हर्षित गोल्ड सिटी की ग्रेंड लॉन्चिंग 21 अक्टूबर से, फिर से मौका ”खरीदिए असली गोल्ड”, प्लाट्स बुकिंग पर पाएं आकर्षक स्कीम का ऑफर

 

 

 

 

 

 

रायपुर। Singhania Buildcon Group: राजधानी रायपुर में विधानसभा के करीब प्राइम लोकेशन में 50 एकड़ क्षेत्र में डेवलप होने वाला सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का हर्षित गोल्ड सिटी प्रोजेक्ट की ग्रेंड लॉन्चिंग 21 अक्टूबर को होने जा रही है। हर्षित गोल्ड सिटी में प्लाट बुकिंग 22. 23 और 24 अक्टूबर को भी जारी रहेगी। चार दिवसीय ग्रेंड लॉन्चिंग के अवसर सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप की ओर से यहां प्लाट बुकिंग कराने वाले परिवार को ”खरीदिए असली गोल्ड” स्पेशल त्योहारी ऑफर का लाभ दिया जा रहा है।

 

 

Singhania Buildcon Group: सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप छत्तीसगढ़ के साथ देश में रियल एस्टेट व्यवसाय में बड़ा नाम है। अपने संपूर्ण अनुभव का उपयोग करते हुए समस्त सुविधाओं और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए उन सबका समावेश इस प्रोजेक्ट में किया है। वहीं सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप ने हर्षित गोल्ड सिटी में सीमित समय के आकर्षक स्कीम का ऑफर दिया गया है।

 

 

 

 

 

Singhania Buildcon Group: ये ऑफर हर्षित गोल्ड सिटी प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए 21 से 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। राजधानी के प्राइम लोकशन में 50 एकड़ एरिया में तेजी से डेवलेप होते इस प्रोजेक्ट में सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप अपने ग्राहकों को महानगर की तर्ज पर अनेक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Singhania Buildcon Group: 21 से 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस ऑफर में सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप की ओर से शुरुआती कीमत पर पूर्ण विकसित प्लाट उपलब्ध कराया जा रहा है। हर्षित गोल्ड सिटी प्रोजेक्ट के पूर्ण विकसित प्लाट की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप की ओर सिकिंग फंड, सोसायटी रजिस्ट्रेशन चार्ज, जीएसटी, ईडीसी, लैंड रजिस्ट्री, क्लब, इलेक्ट्रिसिटी, 24 घंटे पानी की सुविधा के साथ 3 साल के मेंटनेंस शुल्क का ऑफर निर्धारित प्लाट की तय कीमत के साथ दिया जा रहा है। यहां निवेश करने वाले ग्राहक परिवार को उक्त सभी चार्ज के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

 

Singhania Buildcon Group: इसके अलावा यहां ग्राहकों को सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के क्वॉलिटी वर्क और विश्वनीय ब्रांड का लाभ भी मिलेगा। सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप छत्तीसगढ़ क्रेडाई का भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है। इसी वजह से हर्षित गोल्ड सिटी में निवेश करने के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। तो देर किस बात की आज बुकिंग कराएं और राजधानी रायपुर के प्राइम लोकेशन में अपनी पसंदीदा जगह पर हर्षित गोल्ड सिटी प्लाट्स बुकिंग कर ”खरीदिए असली गोल्ड”

 

साइट पता … नरहदा, आरंभ स्कूल के पास विधानसभा भवन के पास, रायपुर, छत्तीसगढ़

 

Singhania Buildcon Group: ज्यादा जानकारी के लिए आप सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के हेड आफिस श्याम चेंबर महोबा बाजार रायपुर से संपर्क कर सकते हैं। वहीं प्रोजेक्ट की इंक्वायरी के लिए दिए गए इस मोबाइल नंबर 9827-321-321 पर कॉल कर संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।