Singhania Buildcon: हर्षित लैंडमार्क में 14 फरवरी से होने जा रहा है गृहप्रवेश मेला..केवल 3 दिन के लिए आकर्षक ऑफर, किफायती कीमत, 100% बैंक फायनेंस सुविधा के साथ

- Pradeep Sharma
- 10 Feb, 2025
Singhania Buildcon: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक प्रमुख ब्रांड सिंघानिया बिल्डकॉन के ड्रीम प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क में 14-16 फरवरी तक गृह प्रवेश 2025 फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। सिंघानिया बिल्डकॉन ने
Singhania Buildcon: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्य भारत में रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक प्रमुख ब्रांड सिंघानिया बिल्डकॉन के ड्रीम प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क में 14-16 फरवरी तक गृह प्रवेश 2025 फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। सिंघानिया बिल्डकॉन ने राजधानी रायपुर क्षेत्र में अपने 25 से ज्यादा रेसिडेंसियल एंड कार्मशियल प्रोजेक्ट में ग्राहकों के मिले प्यार और भरोसे से उत्साहित होकर गृहप्रवेश मेला आयोजित करने का फैसला लिया है।
Singhania Buildcon: हर्षित लैंडमार्क में आपको शुरुआती कीमत @ 55 लाख रुपए मात्र में 3 & 4 BHK प्रीमियम फ्लैट कामर्शियल शॉप्स एण्ड ऑफिस स्पेस रेडी टू पजेशन उपलब्ध हैं। अपने ग्राहकों के लिए ये ऑफर 14-16 फरवरी तक केवल 3 दिनों के लिए खुला है। गृह प्रवेश 2025 फेस्ट सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप की ओर से यहां बुकिंग कराने वालों के लिए कई आकर्षक स्कीम लॉन्च की गई हैं।
Singhania Buildcon: 100% बैंक फायनेंस सुविधा, 0% प्रोसेसिंग फीस की सुविधा
यहां तत्काल बुकिंग करने पर राष्ट्रीकृत बैंकों से 100% बैंक फायनेंस सुविधा, 0% प्रोसेसिंग फीस, फ्री क्लब चार्जेस सहित ग्राहक फ्रेंडली कई अन्य स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। तो फिर देर किस बात की.. तो आइये और कीजिए अपने गृह प्रवेश की तैयारी..।
Singhania Buildcon: हर्षित लैंडमार्क पश्चिम रायपुर की पहचान
हर्षित लैंडमार्क लोकेशन शहर के प्रमुख स्थानों से सबसे करीब है। हर्षित लैंडमार्क एम्स हॉस्पिटल की दूर मात्र 1.5 किमी, एनआईटी 3.4 किमी, पं. दीनदयाल सभागार 3.1 किमी, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय 4.1 किमी और अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम 3.0 किमी की दूरी पर स्थित है। जहां 700 सौ से ज्यादा परिवार शहर के करीब लक्जरी जीवनशैली का अहसास कर रहे हैं। इसके अलावा हर्षित लैंडमार्क में 24 घंटे पानी की सुविधा, स्ट्रीटलाइट, प्राकृतिक हरियाली से भरे गार्डन , कवर्ड बाउंड्रीवॉल के साथ 24 घंटे सिक्यूरिटी की सुविधा दी जा रही है।
Singhania Buildcon: हमारी पहचान: 32 वर्षों का अनुभव और 25 से अधिक सफल प्रोजेक्ट्स
सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप का 32 वर्षों का अनुभव और 25 से अधिक सफल प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में उनकी विश्वसनीयता का प्रमाण हैं। अब तक इस समूह ने रायपुर और अन्य क्षेत्रों में 20,000 से ज्यादा परिवारों को घर प्रदान किए हैं। उनकी गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता हर प्रोजेक्ट में झलकती है, जिससे वे रियल एस्टेट क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम बन चुके हैं।
Singhania Buildcon: जो दिखाते हैं वही बनाते हैं: सिंघानिया बिल्डकॉन
सिंघानिया बिल्डकॉन का आदर्श वाक्य ''जो दिखाते हैं वही बनाते हैं'' है, और यही वजह है कि यह ग्रुप रियल एस्टेट सेक्टर में लोगों का भरोसा जीत चुका है। अगर आप हर्षित लैंडमार्क में प्रीमियम रेजिडेंशियल प्लॉट्स के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के हेड ऑफिस श्याम चेम्बर में संपर्क कर सकते हैं।
हमारा पता: सिंघानिया बिल्डकॉन, श्याम चेम्बर, महोबा बाजार, हीरापुर चौक रायपुर..मोबाइल नंबर 9827-321-321