Singham again: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार के बाद.. अब टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। रोहित शेट्टी ने टाइगर को टीम में शामिल करते हुए लिखा- Meet Special Task Force officer ACP SATYA 🇮🇳… the immortal, like Truth! इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी फिल्म में पुलिस वाले का दमदार रोल निभाने वाले हैं। इस अनाउंसमेंट के साथ ही रोहित शेट्टी ने टाइगर का पहला लुक जारी कर दिया है।
View this post on Instagram
Singham again: इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टाइगर श्रॉफ की 3 तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, मिलिए स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर ACP सत्या से। एक सच की तरह अमर। तुम्हारा हमारी टीम में स्वागत है टाइगर। मतलब इस फिल्म में टाइगर एक ACP का रोल निभाएंगे जिसमे उनका नाम सत्या रहेगा।