SI recruitment result: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर युवाओं का प्रदर्शन, 5 साल बाद भी SI भर्ती का रिजल्ट नहीं जारी होने से हैं नाराज
- Sanjay Sahu
- 28 Aug, 2024
SI recruitment result: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर युवाओं का प्रदर्शन, 5 साल बाद भी SI भर्ती का रिजल्ट नहीं जारी होने से हैं नाराज
SI recruitment result: रायपुर । गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर SI परीक्षा अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंच गयी है। भर्ती की मांग कर रहे सैंकड़ो युवा बंगले के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। इधर गृहमंत्री के बंदले युवाओं के हुजूम को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक बंगले के बाहर सब इंस्पेक्टर परीक्षा के अभ्यर्थी लगातार नारेबाजी कर रहे थे।
SI recruitment result: जानकारी के मुताबिक साल 2018 में सब इंस्पेक्टर पद के लिए भर्ती निकली थी, लेकिन आज तक उसका परिणाम जारी नहीं किया गया है। 5 साल बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किये जाने युवा काफी नाराज हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर कई स्तर पर युवा ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होते देख, अब युवाओं ने उग्र रुप धारण कर लिया है। अभ्यर्थियों का कहना, बिना आश्वासन मिले अब वो घर नहीं लौटेंगे। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में SI परीक्षा के अभ्यर्थी राजधानी पहुंचे और उप मुख्यमंत्री के बंगले के बाहर बैठे हुए हैं।