Breaking News
Create your Account
Shweta Tiwari: ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर येलो साड़ी में श्वेता तिवारी ने जलाया जलवा, रवीना टंडन ने कहा- ‘जिंदगी भर का ट्रॉमा हो गया’**
- sanjay sahu
- 01 Sep, 2024
Shweta Tiwari: ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर येलो साड़ी में श्वेता तिवारी ने जलाया जलवा, रवीना टंडन ने कहा- ‘जिंदगी भर का ट्रॉमा हो गया’**
Shweta Tiwari: नई दिल्ली: सोनी टीवी का शो ‘आपका अपना जाकिर’ इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में इस शो में ‘स्त्री 2’ की स्टारकास्ट, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर, ने हिस्सा लिया और मजेदार बातें साझा की। अब शो में अगली गेस्ट के रूप में रवीना टंडन आ रही हैं। शो का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें रवीना अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा करती नजर आ रही हैं। उनके साथ ऋत्विक धनजानी और श्वेता तिवारी भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करते दिख रहे हैं।
Shweta Tiwari: प्रोमो में ऋत्विक, रवीना से मजाक करते हुए कहते हैं, "रवीना मैम के घर पर जब बारिश होती थी, तो वो बिना गैस जलाए पकौड़े तल लेती थीं।" इस पर कॉमेडियन ने पूछा, "कैसे?" तब ऋत्विक ने हंसते हुए जवाब दिया, "टिप टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई।" इस जवाब पर सभी हंस पड़े, यहां तक कि रवीना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। इसी बीच, श्वेता तिवारी येलो साड़ी में इस गाने पर शानदार डांस करती हैं, रवीना के डांस को कॉपी करते हुए। श्वेता का प्रदर्शन दर्शकों को काफी पसंद आता है, और रवीना भी उसकी तारीफ करती हैं।
Shweta Tiwari: वीडियो में दिखाया गया है कि श्वेता तिवारी पर पानी की बौछार की जाती है और वो पूरी तरह से भीग जाती हैं। ऋत्विक, अक्षय कुमार के रोल में, उनके साथ हैं, लेकिन सभी की निगाहें श्वेता की अदाओं पर होती हैं। रवीना इस डांस को देखकर कहती हैं, "टिप टिप बरसा पानी का ऐसा वर्जन लाइफ में नहीं देखा। मुझे जिंदगीभर का ट्रॉमा हो गया।" उनकी इस बात पर सभी हंसते हैं।
Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी अक्सर अपनी बेटी से तुलना होती है और वो अपनी उम्र की हीरोइनों को भी टक्कर देती हैं। उनके फैंस उनकी हर अदा पर फिदा रहते हैं। इसके अलावा, श्वेता ओटीटी पर भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं और ‘हम तुम और देम’ जैसी सीरीज में बोल्ड सीन देकर दर्शकों को खूब एंटरटेन कर चुकी हैं।
Related Posts
More News:
- 1. Example of Love : पत्नी के निधन के बाद पति ने बनवाईं उसकी मूर्तियां, रोज चढ़ाते हैं फूल
- 2. CG News : भाजपा ने कांग्रेस राज्यसभा सांसदों के लापता पोस्टर जारी कर साधा निशाना...
- 3. Raipur City News : मुख्यमंत्री ने नो योर आर्मी कार्यक्रम का किया शुभारंभ, सैन्य प्रदर्शनी एक दिन के लिए बढ़ाई...
- 4. एएम/एनएस इंडिया के सहयोग से युवाओं के सपनों को मिल रही नई उड़ान, एएम/एनएस इंडिया की पहल से होंगे युवा के सपनें साकार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.