Create your Account
शास. माध्य. शाला गुदगुदा में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन, शाला परिसर में अनके छायादार और फलदार पेड-पौधों का रोपण कर देखभाल की ली शपथ
- sanjay sahu
- 18 Jul, 2024
शास. माध्य. शाला गुदगुदा में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन, शाला परिसर में अनके छायादार और फलदार पेड-पौधों का रोपण कर देखभाल की ली शपथ
कुरूदः- धरती पर प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने, पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के बढते दुष्परिणाम के रोकथाम के उददेश्य से शास. माध्य. शाला गुदगुदा में स्काउट-गाइड क तत्वाधान में छात्र-छा़त्राओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्र्रम के अंतर्गत शाला परिसर मे अनके छायादार और फलदार पेड-पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा, रखरखाव और देखभाल की शपथ भी ली।
नो बैगलेस डे के अवसर पर सभागार में आयोजित कार्यशाला में वन महोत्सव और ग्रीन थीम पर शैक्षिक चर्चा में शिक्षको ने बताया कि पर्यावरण और मानव जीवन में पेड-पौधों की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी बताया। चर्चा में सनातन धर्म में प्राचीन काल में लोग वृक्षों की पूजा करते थे तथा पीपल वृक्ष के मूल भाग में ब्रम्हा, त्वचा में विष्णु भगवान तथा शाखा में शंकर भगवान सहित त्रिदेवों का वास तथा प्रत्येक पत्ते पर देवताओ का वास भी माना गया है। मतस्य पुराण में एक वृक्ष को दस पुत्रो के समान माना गया है।
इसी तारतम्य में जैव विविधता में पेड-पौधो की महत्ता, औषधीय जडी-बूटियों, आयुर्वेद तथा वनस्पति शास्त्र में भी वृक्षो की मानव जीवन में उपयोगिता बतायी गई। इस दौरान इको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण मित्र बनकर वालेंटियर की भूमिका में पेड-पौधों के संरक्षण तथा समाज को प्लास्टिक मुक्त और इको-फेन्डली वातावरण बनाने और गो ग्रीन का हरित संदेश भी दिया । शैक्षिक चर्चा में इस दौरान प्राकृतिक सफाईकर्मी ग़िद्ध के संरक्षण तथा डायरिया नियंत्रण पर भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
इसी तारतम्य में विद्यार्थियों में लीडरशिप, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक कौशल के साथ दक्षता के उददेश्य से संस्था में बाल कैबिनेट, इको क्लब, विज्ञान क्लब, स्काउट-गाइड, ओआरएस कार्नर का भी गठन कर पदाधिकारियों को मनोनीत कर विजन, वार्षिक गतिविधियों तथा कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान संस्था प्रमुख दुर्गेश द्विवेदी, जतीश सिन्हा, मनोज नेताम, एन आर बघेल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : बालिका आश्रम में मौसमी बीमारी का कहर, एक बच्ची की मौत, 10 की हालत गंभीर
- 2. watche: ये क्या अब watche पर हांथ से टच होते ही होगा पेमेंट…PIN भी नहीं डालना होगा
- 3. Singhania Buildcon Group का बड़ा ऑफर: रायपुर में Mega Loan Mela, फ्लैट खरीदने पर प्लॉट मुफ्त!, पढ़िए विशेष ऑफर
- 4. तेंदूपत्ता संग्राहकों ने बोनस की राशि दिलाये जाने की मांग को लेकर विधायक विक्रम मंडावी को सौंपा ज्ञापन
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.