Site icon Newsplus21

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 609 अंक फिसला, निफ्टी 22450 से नीचे

Share Market

Share Market

Share Market: व्यापार डेस्क: शेयर बाजार में लगातार पांच दिन से जारी बढ़त के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. आज शुक्रवार को शुरुआती बढ़त के बाद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी50 लाल निशान पर बंद हुए.

Share Market: आज शुक्रवार को 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 609.28 (0.81%) अंक टूटकर 73,730.16 के लेवल पर बंद हुआ. दूसरी ओर NSE निफ्टी50 150.40 (-0.67%) अंक फिसलकर 22,419.95 के स्तर पर बंद हुआ.

Share Market: इस पहले आज सुबह, भारतीय शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर खुले. शुरुआती कारोबार में बढ़त मामूली के बाद धीरे-धीरे बाजार पर बिकवाली हावी होती गई. आज शुरुआती कारोबार में HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और IT सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर BSE सेंसेक्स 87 अंकों या 0.12% की बढ़त के साथ 74,424 पर कारोबार करता दिखा. जबकि, NSE निफ्टी50 28 अंक मजबूत होकर 22,598 पर कारोबार कर रहा था.

Share Market: बता दें, जैसे-जैसे दिन चढ़ा बाजार पर बिकवाली हावी होती गई और इसने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी. सुबह 11.14 मिनट पर सेंसेक्स 200.15 (0.26%) अंकों की गिरावट के साथ 74,139.29 पर और निफ्टी 54.30 (0.24%) अंक टूटकर 22,516.05 अंकों के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.

 

Exit mobile version