Breaking News
Share Market
Share Market

Share Market: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 22250 से फिसला

Share Market: व्यापार डेस्क: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज लाल निशान पर हुई. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले. सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर BSE सेंसेक्स 303.43 (0.41%) अंक टूटकर 73,221.12 पर कारोबार करता नजर आया. वहीं दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 90.46 (0.41%) अंक फिसलकर 22,212.05 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.

Share Market: गुरुवार को बाजार में शुरुआत से उतार-चढ़ाव और बिकवाली का दबाव बना रहा. बाजार में विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की. माना जा रहा है कि देश में जारी लोकसभा चुनावों के परिणामों को देखते हुए निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं.

Share Market: इस पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को सपाट क्लोजिंग हुई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को BSE सेंसेक्स 45.46 (-0.06%) अंक टूटकर 73,466.39 पर पहुंच गया. वहीं, NSE निफ्टी50 22,302.50 पर सपाट बंद हुआ. आज कारोबारी सत्र के दौरान भारत फोर्ज के शेयरों में 15% की बढ़त दिखी. दूसरी ओर, एशियन पेंट्स के शेयर दो प्रतिशत तक टूट गए.