Breaking News
Share Market

Share Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 अंक चढ़ा, निफ्टी 23450 के पार

Share Market: व्यापार डेस्क: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। इससे पहले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और एमएंडएम के शेयरों में मजबूती से बेंचमार्क इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 181.87 (0.23%) अंकों की बढ़त के साथ 76,992.77 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 66.70 (0.29%) अंक मजबूत होकर 23,465.60 के लेवल पर बंद हुआ।

Share Market: इससे पहले आज सुबह BSE सेंसेक्स 163.48 (0.21%) अंक टूटकर 76,611.05 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 40.16 (0.17%) अंक फिसल कर 23,358.75 पर पहुंच गया। रिलायंस और आईसीआईसीआई के शेयरों में सबसे अधिक कमजोरी दिखी।