Create your Account
Share Market: 7 रुपए वाला शेयर बना सकता है आपको लखपति, जल्द आ सकता है उछाल!
- Sanjay Sahu
- 16 Nov, 2024
Share Market: 7 रुपए वाला शेयर बना सकता है आपको लखपति, जल्द आ सकता है उछाल!
Share Market: शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट का दौर देखा जा रहा है और कई स्टॉक्स में करेक्शन भी हो रहा है। हालांकि, कुछ शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं और उनसे अच्छे रिटर्न की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसा ही एक शेयर वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) का है, जिसके दोगुना होने की संभावना जताई जा रही है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। यदि आपके पास वोडाफोन-आइडिया का शेयर है, तो इसे बेचने से बचें। आइए जानें कि इस शेयर से कितना रिटर्न मिल सकता है।
Share Market: ब्रोकरेज फर्म की राय
Share Market: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने वोडाफोन-आइडिया के शेयर पर "बाय" रेटिंग दी है और इस शेयर में 90% तक की उछाल आने की संभावना जताई है। इसका मतलब है कि अगर किसी के पास यह शेयर है, तो उसे अच्छा लाभ मिल सकता है। 14 नवंबर 2024 को वोडाफोन-आइडिया का शेयर 7.35 रुपए पर बंद हुआ। नोमुरा का मानना है कि आने वाले समय में इस शेयर की कीमत 14 रुपए तक पहुंच सकती है। हालांकि, फर्म ने इस शेयर का टारगेट प्राइस पहले के 15 रुपए से घटाकर 14 रुपए कर दिया है, जो कि कंपनी की कमाई को देखते हुए किया गया है।
Share Market: वोडाफोन-आइडिया में ग्रोथ की उम्मीद
Share Market: नोमुरा का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 26 में कंपनी के कस्टमर्स की संख्या में गिरावट की रफ्तार धीमी हो सकती है, और फाइनेंशियल ईयर 27 में कंपनी फिर से ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ेगी। इसका मुख्य कारण कंपनी द्वारा 4G कवरेज बढ़ाने के लिए किए गए निवेश और 5G नेटवर्क का रोलआउट होगा।
Share Market: वोडाफोन-आइडिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
Share Market: वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (VIL) की मैनेजमेंट टीम ने संकेत दिया है कि जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ाने के बाद कई कस्टमर्स BSNL और अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरफ शिफ्ट हो गए थे। हालांकि, अगस्त 2024 से इसमें कुछ सुधार हुआ है और अब कंपनी को उम्मीद है कि टैरिफ वृद्धि का प्रभाव अगले दो तिमाही में देखने को मिल सकता है। कंपनी का लक्ष्य है कि FY25 की चौथी तिमाही तक प्रमुख शहरों में 5G सेवा शुरू हो जाएगी और सितंबर 2025 तक 4G नेटवर्क को 120 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
Share Market: इसके अलावा, वोडाफोन-आइडिया ने फाइनेंशियल ईयर 25 की दूसरी तिमाही में 42 हजार नई 4G साइट्स जोड़ी हैं, जबकि 19,700 3G साइट्स को बंद कर दिया गया है। कंपनी ने आगामी तिमाही के लिए 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है, जो आने वाले सालों में बढ़कर 50-55 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है।
Share Market: निवेशकों के लिए संभावनाएं
Share Market: कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स वोडाफोन-आइडिया के शेयर को एक अच्छी निवेश अवसर मान रहे हैं। हालांकि, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
Related Posts
More News:
- 1. Chhattisgarh Police Cracks Down on Knife Violence with Special Campaign in Korba
- 2. Major Success for Security Forces on Chhattisgarh-Telangana Border, 7 Naxals Killed
- 3. Sony Reveals Action-Packed 8-Minute Opening Sequence of 'Kraven The Hunter'
- 4. उच्च शिक्षा में परीक्षाओं का दौर शुरू,कई जगह सेंटर बनने से प्राभावित होगी बच्चों की पढ़ाई...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.