BOLLYWOOD डेस्क: जवान के डायरेक्टर एटली कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एटली ने शाहरुख़ और थलपती को लेकर अपने नए प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया है. इस हिंट से उनके चाहने वाले काफी उत्साहित हो गए है.
हालांकि उन्होंने अपनी अगली फिल्म को लेकर कुछ और शेयर नहीं किया है. एटली ने खुलासा किया, “वह एक फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं. जो शाहरुख खान और थलपति विजय को एक साथ पर्दे पर लाएगी.”
एटली ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में एटली ने बताया, “उन्होंने विजय को फोन किया और उन्हें अपने जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया था. विजय ने सुनिश्चित किया कि वह वहां मौजूद रहेंगे. जब विजय पार्टी में आए तो शाहरुख और विजय ने आपस में बातचीत की और फिर एटली को बुलाया. इसके बाद शाहरुख ने एटली से कहा कि अगर वह कभी दो हीरो वाली फिल्म बनाने की प्लानिंग करें तो वे दोनों इसके लिए तैयार हैं. इस पर विजय ने भी हामी भरते हुए कहा, ‘अमा पा,’ “तो, मैं इस पर काम कर रहा हूं. यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है. मैं इसकी स्क्रिप्ट के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं.”