Breaking News
:

सूर्या मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था sex racket, पुलिस रेड में कई लड़कियां पकड़ाईं

sex racket was running under guise of a spa center in Surya Mall, many girls were caught in a police raid

sex racket: भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के सूर्या मॉल में पुलिस ने देर रात स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा किया है। इस दौरान मौके से इन स्पा सेंटरों से तीन पुरुष और आधा दर्जन से अधिक युवती

 sex racket: भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के सूर्या मॉल में पुलिस ने देर रात स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा किया है। इस दौरान मौके से इन स्पा सेंटरों से तीन पुरुष और आधा दर्जन से अधिक युवती, महिलाओं को पकड़ गया है। साथ ही स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं।


sex racket: देर रात सूर्या मॉल में स्थित स्पा सेंटरों पर स्मृति नगर पुलिस और एएसपी पदमश्री तंवर की टीम पहुंची। स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करने की लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबिश दिया है। दबिश में महिला पुलिस की टीम भी मौजूद थीं।


sex racket: मिली जानकारी के मुताबिक ब्यू इलेस, सेंस, एलोरा स्पा सेंटर में पुलिस की टीम पहुंची थी, जहां रजिस्टर समेत कई संदिग्ध सामान भी जब्त किया गया है। एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने भिलाई में जितने भी स्पा सेंटर उनकी जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us