Create your Account
तहसीलदार और उसके साले के खिलाफ गंभीर आरोप: कार रिपेयरिंग के नाम पर मांगने 4.22 लाख, धमकी और गाली-गलौज के मामले ने पकड़ी तूल


भोपाल। राजधानी भोपाल की हुजूर तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी पर पिपलानी में रहने वाले एक परिवार ने धमकाने और अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। जबकि तहसीलदार की तरफ से श्यामला हिल्स थाने में उनकी कार को टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी जितेंद्र सेंगर फार्मा कंपनी में पर्चेजिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि छुट्टी पर भैया के घर भोपाल आया था। भैया ने नई कार खरीदी है, इसी से परिवार घूमने बोट क्लब गया था। यहां रॉन्ग साइड खड़ी कार से उनकी कार टकरा गई थी। जिस कार में टक्कर लगी, उसमें कोई नहीं था। ऐसे में वह घर लौट आए।
इसी रात 1.30 बजे 10 से ज्यादा पुलिसवालों के साथ एक युवक उनके घर पहुंचा। उसने खुद को तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी का साला बताते हुए धमकाया कि कार में काम नहीं कराया, तो भोपाल में नहीं रह पाओगे। अगले दिन उन्हें युवक ने दर्जनों कॉल किए। गुरुवार रात 8.30 बजे तहसीलदार और उनका साला उनके घर पहुंचे और 4.22 लाख रुपए का कोटेशन थमा दिया। जितेंद्र ने तब कार के इंश्योरेंस होने की बात कही, समझाया की बीमे से नुकसान की भरपाई हो सकती है। लेकिन वह रकम देने की बात पर अड़े रहे। जितेंद्र ने उन पर अपशब्द कहने व परिवार को धमकाने का आरोप लगाया।
जितेंद्र ने बताया कि तहसीलदार और उनके साले ने घर पर आकर गाली गलौज की साथ ही महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार में बात की। ऐसे में जितेंद्र ने पिपलानी थाने जाकर शिकायती आवेदन दिया। दूसरी और तहसीलदार से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मेरी ही गाड़ी में टक्कर मारकर नुकसान किया गया और मुझ पर ही आरोप लगाया जा रहा है। परिवार में महिला को रोते हुए देखकर मैं समझौता कर रहा था। कार को टक्कर मारकर वह भाग गए थे। इस मामले में श्यामला हिल्स थाने में भी एफआईआर भी की गई थी। मैंने किसी से बदसलूकी नहीं की। तमाम आरोप निराधार हैं।
Related Posts
More News:
- 1. WhatsApp पर 'कुबूल है' लिखकर निकाह करने वाले छात्र-छात्रा का चैट देखकर पुलिस भी हैरान, पढ़ें पूरी खबर...
- 2. सीजी पॉलिटिक्स: नेता प्रतिपक्ष महंत के टीएस सिंहदेव के नेतृत्व अगला चुनाव लड़ने वाले बयान पर बवाल, पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा..यह उनकी निजी राय, कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व लेती है फैसले
- 3. केंद्रीय बजट 2025: बीमा, परमाणु ऊर्जा और कराधान में प्रमुख सुधार – अमित मालवीय
- 4. सो रहे बुजुर्ग को घसीट कर ले गया तेंदुआ, हमले से बुजुर्ग की मौत, गांव में दहशत
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.