सनसनीखेज हत्याकांड: युवक ने पुलिस स्टेशन में किया सरेंडर, गर्लफ्रेंड समेत कई हत्याओं की बात मानी

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब 23 साल का एक युवक पुलिस स्टेशन पहुंचा और दावा किया कि उसने अपनी मां, 13 साल के भाई और गर्लफ्रेंड सहित 6 लोगों की हत्या कर दी।
पुलिस ने अब तक 5 हत्याओं की पुष्टि की है। आरोपी अफ्फान ने तीन अलग-अलग स्थानों पर सोमवार शाम कुछ घंटों के भीतर इन वारदातों को अंजाम दिया और फिर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
मृतकों में अफ्फान का भाई अहसान (13), दादी सलमा बीवी, चाचा लतीफ, चाची शाहीहा और गर्लफ्रेंड फरशाना शामिल हैं। अफ्फान की मां गंभीर रूप से घायल हैं और तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने जहर खा लिया है, जिसके बाद उसे भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि अफ्फान ने हत्याओं के बाद खुद थाने पहुंचकर घटनाओं का ब्योरा दिया। अभी तक हत्याओं के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने इस सामूहिक हत्याकांड की गहन जांच शुरू कर दी है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इस क्रूर वारदात से स्तब्ध हैं।