Breaking News
Download App
:

AIIMS में रैगिंग की घटना से सनसनी: MBBS 2023 बैच के छात्रों को इस तरह किया गया परेशान, कुछ के बेहोश होने की भी खबर

AIIMS Raiur students involved in ragging incident, students locked in small room and taken to basketball court, some students fainted, cold weather, T-shirt attire.

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में MBBS 2023 बैच के छात्रों के साथ एक रैगिंग की घटना सामने आई है, जिससे संस्थान में हलचल मच गई है। छात्रों का आरोप है कि सीनियर छात्रों ने उन्हें एक छोटे कमरे में बंद किया, जिससे सांस लेने में कठिनाई हुई और कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं। इसके बाद छात्रों को रात के समय ठंडे मौसम में टी-शर्ट पहनकर बास्केटबॉल कोर्ट में बुलाया गया।



मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 15-16 नवंबर की रात हुई। रात 12 बजे, सीनियर छात्रों ने सभी जूनियर छात्रों को एक छोटे कमरे में बंद कर दिया, जिससे उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। इसके बाद, छात्रों को रात 2 बजे बास्केटबॉल कोर्ट में भेजा गया, जहां उन्हें शारीरिक और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा। ठंड में टी-शर्ट पहनकर भेजे जाने के कारण कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं।



-मदद की अपील नाकाम रही

छात्रों ने गार्ड से मदद की अपील की थी, लेकिन किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी। छात्रों की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया है। छात्राओं की हालत गंभीर होने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली।



-मामला कैसे सामने आया

इस घटना के बाद, पीड़ित छात्रों में से एक ने सोसायटी अगेंस्ट वायलेंस इन एजुकेशन (SAVE) से लिखित शिकायत की। इस शिकायत की पुष्टि सुप्रीम कोर्ट और SAVE की लीगल हेड मीरा कौर पटेल ने की। उन्होंने बताया कि रायपुर AIIMS से एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें छात्रों ने रैगिंग के बारे में जानकारी दी थी और यह आरोप लगाया था कि संस्थान ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us