एस.ई.सी.एल कोल माईंस बिजारी मे कोयला लदे वाहन तौल कराने लगती है बोली? एंट्री गेट में 630 एंट्री कराओ ... गाड़ी भगाओ
- Sanjay Sahu
- 13 Nov, 2024
एस.ई.सी.एल कोल माईंस बिजारी मे कोयला लदे वाहन तौल कराने लगती है बोली? एंट्री गेट में 630 एंट्री कराओ ... गाड़ी भगाओ
गौरी शंकर गुप्ता /घरघोड़ा- एसईसीएल कंपनी का बिजारी ओपन कास्ट को माईंस से छनकर आ रही ख़बरों के अनुसार उक्त कोल माइंस मे स्थित एंट्री गेट के कर्मचारी द्वारा कोयले से लोड वाहनों के चालकोें से उनकी गाडी जल्दी तौल करवाने के नाम परएंट्री गेट कर्मचारी द्वारा 630 रूपये प्रति वाहन से अवैध वसूली वर्षो से की जा रही है.
सूत्र बताते हैं कि एंट्री गेट कर्मचारी स्थानीय निवासी होने के साथ कोल माइंस मे जनरल मजदुर के पद पर कई वर्षो से बिजारी खदान मे उसके और एक रिश्तेदार के साथ कार्यरत है. इनका कार्यस्थल कोल माइंस में कई पर भी हो लेकिन दिलचस्पी कांटा सम्हाने में रहती है क्योंकि एंट्री गेट में कोयला लोड गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है और वे वाहन धार को में से कई वाहन चालकों अपनी लोड गाड़ी तौल करवाने की उक्त कर्मचारी उनसे संपर्क करके उनसे 630 (छह सौ तीस रूपये) मे सौदाकर उनकी गाड़ी को गाड़ियों की कतार से अलग निकलवाकर उनका फौरन तौल कर उन्हे रवाना कर दिया जाता है। इसी हराम की कमाई की वजह से वह कर्मचारी एंट्री गेट में डेरा डाले रहता है।
बता दें कि बिजारी कोल खदान में प्रतिदिन लगभग 400 भारी वाहन कोयला उठाने आते हैं । इन मे जो वाहन कोयला लोड कर कांटा के पास लंबी कतार में खड़ी रहती है उनमे से कई वाहन चालकों को जल्दी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है इसलिए उन चालकों से उक्त कर्मचारी द्वारा संपर्क कर उनसे प्रति वाहन बंधी रकम 630 रूपये अवैध वसूली कर उनको गाड़ियों की कतार से लाईन से बे लाईन कर तत्काल तौल कर दी जाती है।
जनरल मजदूर बनाम एंट्री गेट के बाबू- यह गोरख धंधा एक दो दिन नही कई वर्षो से चला आ रहा है। लेकिन आश्चर्य में डालने वाली बात तो यह है बिजारी कोल माइंस के कर्ताधर्ता को इस कारगुजारियों की भनक तक नही हो। गले के नीचे नही उतरता है। दरअसल बिजारी कोयला खदान मे वर्षों से चली आ रही अवैध उगाही का खेल कुछ न कुछ हिस्सा प्रबंधन तक जरूर पहुँचता होगा? तभी तो कोयला खदान ख़ामोशी छाई रहती है, लेकिन हमारे हाथ जो सूत्र हाथ लगा है उसे हम आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.