Breaking News
Download App
:

SDO Arrested : रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार, बिल भुगतान के एवज में मांग रहा था पैसा, पढ़ें पूरी खबर...

SDO Arrested

SDO Arrested : रायपुर। छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रभारी एसडीओ, जनपद पंचायत छुईखदान, सौरभ ताम्रकार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

SDO Arrested : रायपुर। छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रभारी एसडीओ, जनपद पंचायत छुईखदान, सौरभ ताम्रकार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम ने पीड़ित सरपंच की शिकायत पर आज यह कार्रवाई की।

SDO Arrested : बता दें कि जगन्नाथ वर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत मोहगांव, गंडई, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने एंटी करप्शन ब्यूरो, रायपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी पंचायत को नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना के तहत गौठान में लघु वनोपज बिल्डिंग, कचरा शेड बिल्डिंग, कुटकुट शेड और महिला शेड निर्माण कार्य के बिल भुगतान के लिए आरोपी सौरभ ताम्रकार, उप अभियंता, उप संभाग खैरागढ़, प्रभारी एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप संभाग छुईखदान के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था।

SDO Arrested : बिल भुगतान के एवज में आरोपी सौरभ ताम्रकार ने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था और उसने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत सत्यापन के बाद, एसीबी ने आज ट्रैप आयोजित किया और पीड़ित को आरोपी सौरभ ताम्रकार के कार्यालय में भेजा, जहां उसे 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी सौरभ ताम्रकार को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Popular post

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us