SCO Summit 2024: पाकिस्तान में आज से शुरू होगी शंघाई समिट, विदेश मंत्री जयशंकर शाम को इस्लामाबाद पहुंचेंगे
SCO Summit 2024: नई दिल्ली/इस्लामाबाद। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) से पाकिस्तान में शुरू हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शाम को राजधानी इस्लामाबाद पहुंचेंगे।
जयशंकर 16 अक्टूबर को एससीओ समिट 2024 के दौरान संबोधन देंगे। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि विदेश मंत्री जयशंकर का यह दौरा भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा के लिए नहीं बल्कि एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए है।
SCO Summit 2024: दुनिया के 8 देश SCO में हैं शामिल
गौरतलब है कि 'शंघाई फाइव' का गठन रूस, चीन, कज़ाखस्तान, किर्गिज़स्तान और ताजिकिस्तान ने साथ मिलकर 1996 में किया था। वर्तमान में दुनिया के 8 देश (कज़ाखस्तान, चीन, किर्गिज़स्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान) SCO के मेंबर हैं।
SCO Summit 2024: 2015 में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गई थीं पाकिस्तान
इससे पहले जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं, तब 2015 में उन्होंने एससीओ समिट के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सम्मेलन की एक और बड़ी खबर यह है कि 11 साल बाद कोई चीनी प्रधानमंत्री पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं, जो इस आयोजन में शामिल होंगे।