SBI New Update: दोस्तों एसबीआई बैंक (SBI Bank) हमारे देश भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। सरकारी कर्मचारियों से लेकर देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन (Businessman) तक का अकाउंट आपको एसबीआई बैंक के अंदर देखने को मिल जाएगा। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर दमदार ऑफर्स लेकर आता रहता है। अब दीपावली से पहले एसबीआई ने अपने अकाउंट होल्डर्स (Account Holder’s) को बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है, जिसको सुनने के बाद अकाउंट होल्डर्स भी एक बार झूम उठेंगे।
SBI New Update: SBI ने शुरू की डिजिटल सर्विस
SBI New Update:एसबीआई बैंक (SBI Bank) बहुत लंबे समय से अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल सर्विस शुरू करने पर विचार कर रहा था। अब फाइनली इस बात पर मुहर लग चुकी है। डिजिटल सुविधा के माध्यम से अब वह लोग भी अपना अकाउंट ओपन करवा पाएंगे जो विदेशों में रह रहे हैं। यानी की एनआरई (NRE) है। वहीं एनआरओ (NRO) के लिए भी एसबीआई में बचत खाता खुलवाना संभव हो पाएगा।
SBI New Update:क्या होता है NRE
SBI New Update:अब बहुत से लोगों के मन में प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर NRE और NRO क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की NRE का मतलब होता है “नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल” (Non-Resident External) । यह लोग विदेश में रहकर कमाई करते हैं लेकिन इन लोगों का भारत की बैंक में भी सेविंग अकाउंट होता है।
SBI New Update:क्या होता है NRO
SBI New Update:इसके अलावा NRO का मतलब नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (Non-Resident Ordinary) होता है। यह लोग आमतौर पर भारत के ही निवासी होते हैं और इस खाते का इस्तेमाल मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेनदेन के लिए करते है। एसबीआई की तरफ से शुरू की गई इस डिजिटल सेवा के माध्यम से कब लोगों को बिना किसी समस्या के खाता खुलवाने में आसानी होगी।
SBI New Update:एसबीआई की इस लेटेस्ट अपडेट (Latest Update) का फायदा सबसे ज्यादा NRE लोगों को होने वाला है। यह लोग लंबे समय से एसबीआई से इस तरह की सर्विस शुरू करने की अपील कर रहे थे, जिसको फाइनली एसबीआई की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।