Breaking News
SAvsIND Test Series
SAvsIND Test Series

SAvsIND Test Series : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऋतुराज, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

SAvsIND Test Series : खेल डेस्क : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. रिप्लेसमेंट रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. गायकवाड़ के दाहिनी उंगली में चोट लगी है. जिससे वे उबर नहीं पाए थे. जिसके बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें शेष दौरे से बाहर कर दिया है.

ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट होंगे अभिमन्यु ईश्वरन

SAvsIND Test Series : अभिमन्यु ईश्वरन ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं. ईश्वरन भारतीय ए टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. ईश्वरन ने 88 फर्स्ट क्लास मैच में 47.24 के औसत से 6567 रन जोड़े हैं.

SAvsIND Test Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में होगा.