Breaking News
:

सऊदी अरब शुरू करेगा IPL से भी बड़ी टी20 क्रिकेट लीग, हजारों करोड़ रुपए होंगे खर्च, जानें क्या है प्लान

Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: सऊदी अरब खेलों से होने वाली कमाई पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है, जो

Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: सऊदी अरब खेलों से होने वाली कमाई पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है, जो

रियाद। Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: सऊदी अरब खेलों से होने वाली कमाई पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है, जो आईपीएल को सीधी टक्कर देगी। सऊदी अरब इस लीग की शुरुआत पर 500 मिलियन डॉलर (4347 करोड़ रुपए) खर्च करेगा।


Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: इसके अलावा महिला लीग भी शुरू की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्रस्तावित मल्टी टी20 लीग की योजना में सऊदी अरब की मदद कर रहे हैं। सऊदी लीग को अभी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन का समर्थन है। हालांकि आईसीसी और बीसीसीआई का क्रिकेट पर दबदबा है। ऐसे में अन्य देश शायद ही सऊदी लीग को समर्थन दें।


Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: सऊदी अरब सरकार अपने स्पोर्ट्स कोटे के फंड से करेगी खर्च


इस लीग को शुरू करने में सऊदी अरब सरकार अपने स्पोर्ट्स कोटे के फंड से खर्च करेगी। इसके अलावा कुछ मल्टीनेशनल कंपनियां भी इसमें फंड देंगी। सऊदी अरब ने साल 2020 के बाद फुटबॉल, टेनिस, गोल्फ और फॉर्मूला वन रेस पर अरबों रुपए खर्च किए हैं। यही नहीं, सऊदी अरब फीफा विश्व कप की मेजबानी भी हासिल करने पर नजर गड़ाए हुए हैं।


Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: ग्रैंड स्लेम जैसा होगा फॉर्मेट


इस टी20 लीग का फॉर्मेट ग्रैंड स्लेम टेनिस जैसा होगा। इस लीग की शुरुआत में कुल आठ टीमें होंगी। पूरे साल में टीमें अलग-अलग देशों में खेलेंगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला सऊदी अरब में आयोजित होगा।


Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: आईपीएल से आगे निकलना होगा


सऊदी अरब जानता है कि एशिया महाद्वीप में क्रिकेट से बड़ा कोई खेल नहीं है। ऐसे में वह क्रिकेट में पांव जमाना चाहता है। इसके लिए उसे आईपीएल से आगे निकलना होगा, जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल की ब्रांड वैल्यू अभी 1.2 बिलियन डॉलर है।


Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: आईपीएल पर क्या पड़ेगा प्रभाव


सऊदी अरब दूसरे देशों के बड़े क्रिकेटरों को ज्यादा पैसे का लालच दे सकता है। इससे वे आईपीएल में खेलने से इनकार कर सकते हैं। इससे आईपीएल का रोमांच फीका हो सकता है। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के दूसरी लीग में खेलने पर बैन लगा रखा है, जो भारतीय टीम या घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। सिर्फ पूर्व क्रिकेटर विदेशी लीग में खेल सकते हैं।


Saudi Arabia will start a T20 cricket league bigger than IPL: भारत के मौजूदा क्रिकेटर किसी बाहरी लीग में नहीं खेलते। इस कारण सऊदी अरब की कोशिश मोटा पैसा देकर दूसरे देशों के बड़े खिलाड़ियों को लुभाने पर होगी। दुनिया में किसी भी क्रिकेट लीग को शुरू करने के लिए आईसीसी की मंजूरी लेनी पड़ती है। आईसीसी पूरी योजना को देखने के बाद ही मंजूरी देता है, लेकिन लीग के संचालन में उसकी भूमिका नहीं होती।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us