Breaking News
Create your Account
Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office: नौ साल बाद सिनेमा घरों में लौटी 'सनम तेरी कसम', दो दिन में ही तोड़ डाले कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, दर्शक खूब लूटा रहे प्यार


Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Collection: मुंबई: बॉलीवुड में इनदिनों अलग ही चलन जारी है। फिल्मों को लगातार री-रिलीज किया जा रहा है। इस दौरान री-रिलीज होने वाली फ़िल्में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पिछले साल 'लैला मजनू' को री-रिलीज किया गया था। और अब 2025 के दूसरे महीने में ही साल 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को फिर से सिनेमा घरों में री-रिलीज किया गया है। जिसे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम टूट पड़ा है। 'सनम तेरी कसम' ने तब की अपनी कमाई के सारे पुराने रिकार्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। तो आइए जानें इस फिल्म ने दो दिनों में कितना कलेक्शन किया है.....
Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Collection: लाइफ टाइम कलेक्शन का टुटा रिकॉर्ड
आपको मालूम ही होगा की साल 2016 में आई फील सनम तेरी कसम को 07 फरवरी को सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज किया गया। री रिलीज के बाद इस फिल्म ने पहले दिन लगभग चार करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, दूसरे दिन इसमें 15 फीसदी का इजाफा और दर्ज हुआ है। और दूसरे दिन लगभग पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने दो दिनों में करीब 9.50 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है। और इस तरह इस फिल्म ने अपने ऑरिजनल लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही थी फिल्म
बता दें जब यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी तब दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास नहीं लगी, मगर टीवी और इंटरनेट पर रिलीज होने के बाद दर्शकों को खूब भाई, और लगातार इस फिल्म की री रिलीज की मांग उठ रही थी। 5 फरवरी 2016 को रिलीज यह फिल्म करीब 18 करोड़ रुपये बजट में बनी थी। वहीं उस समय पर इसका टोटल कलेक्शन 9.10 करोड़ रुपये रहा था। और बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप साबित हुई।
Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Collection: सरू और इंदर की प्रेम कहानी एन्जॉय कर रहे दर्शक
भले ही 2016 में इस फिल्म को दर्शकों ने भाव नहीं दिया। मगर री रिलीज पर फैंस इसे खूब प्यार और समर्थन दे रहे है। लोगों को सरू और इंदर की लवस्टोरी काफी पसंद आ रही है। राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सनम तेरी कसम' में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में हैं।
Related Posts
More News:
- 1. RBI Update: आने वाले हैं 100-200 के नए नोट, जानें पुराने नोटों का क्या होगा, RBI ने दी बड़ी अपडेट
- 2. maharashtra assembly: औरंगजेब पर घमासान, महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित हुए सपा विधायक अबु आजमी
- 3. लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक, खालिस्तानी समर्थकों ने की हमले की कोशिश
- 4. Raipur City News : होली त्योहार से पहले पुलिस की सख्त, 70 से अधिक अपराधियों को किया गया हाजिर, दी गई कड़ी चेतावनी...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.