Breaking News
Samaritan MLA Chintamani Maharaj reached Kusmi College ground by helicopter
Samaritan MLA Chintamani Maharaj reached Kusmi College ground by helicopter

सामरी विधायक चिंतामणि महाराज हेलीकॉप्टर से पहुंचे कुसमी कॉलेज मैदान

राकेश भारती संवाददाता न्यूज प्लस 21

कुसमी/बलरामपुर : सामरी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकालिक विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज आज रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 1:45 बजे लगभग कुसमी कॉलेज मैदान में पहुंचे। जहा चिंतामणि महाराज के समर्थक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद तिवारी, सत्यनारायण अग्रवाल, मनान खान, नंदलाल गुप्ता, लव कुमार, पार्षद बालेश्वर राम सहित सैंकड़ों कांग्रेसी पदाधिकारी एवम नेताओ द्वारा फूल माला पहनाकर हेलीपैड में स्वागत किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरी शंकर अग्रवाल राजपुर सहित केदार गुप्ता कुसमी सहित अधिवक्ता श्रवण दुबे द्वारा कार्यकालिक संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का हेलीपैड में फुल माला से स्वागत किया गया।

भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता गौरी शंकर अग्रवाल राजपुर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवम सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा सदस्य केदार गुप्ता कुसमी, अधिवक्ता श्रवण दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यकालिक संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का हेलीपैड में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कुसमी हेलीपैड से चिंतामणि महाराज अपने गृह ग्राम श्रीकोट पहुंचे। जहां उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला से स्वागत किया गया।

कार्यकालीक संसदीय सचिव एवम सामरी विधायक चिंतामणि महाराज का भाजपा में प्रवेश होना लगभग 100 प्रतिशत तय माना जा रहा है, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पर चर्चा दौरान यह बताया जा रहा है की चिंतामणि महाराज का घर वापसी होना लगभग तय माना जा रहा है, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व एवम राज्य स्तर के नेतृत्व द्वारा चिंतामणि महाराज को भाजपा में प्रवेश कराने की पूर्ण कोशिश की जा रही है।

कार्यकालिक संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज

हेलीपैड से उतरने के बाद मीडिया से चर्चा करते समय भाजपा में प्रवेश होने की बात को लेकर अभी अपनी मन की बात न बताते हुए भविष्य में विचार करने की बात कहते हुए चिंतामणि महाराज के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखने को मिला जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व एवम राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेतृत्व के चुनावी सभा के दौरान अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ चिंतामणि महाराज का भाजपा में प्रवेश करने की उम्मीद जताई जा रही है।

आज के इस हेलीपैड स्वागत दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित ग्रामीण जनता कार्यकालिक संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का माल्यार्पण करते समय उपस्थित रहे ।