सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने किया करोड़ों रुपए की लागत से पकरी टोली नहर लाइनिंग का भूमिपूजन
- Sanjay Sahu
- 19 Nov, 2024
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने किया करोड़ों रुपए की लागत से पकरी टोली नहर लाइनिंग का भूमिपूजन
राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर। सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा जल संसाधन विभाग के द्वारा निविदा के माध्यम से लगभग 1 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि से बन रहे नहर लाइनिंग कार्य सहित नहर अंतर्गत टूटे फूटे पुल पुलिया के मरम्मत कार्य हेतु कुसमी विकासखंड के पकरी टोली जलाशय में पहुंच कर नगर लाइनिंग कार्य का भूमि पूजन किया गया।
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित सभी भाजपा पदाधिकारियों का इस ग्राम पंचायत में पहुंचने पर फूल माला से ग्रामीण जनता द्वारा स्वागत किया गया , तत्पश्चात मंत्रोचारण कर इस कार्यक्रम का भूमि पूजन किया गया , आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में स्वागत भाषण राजेश्वर गुप्ता द्वारा दिया गया ,फिर बारी बारी से भाजपा नेता उमेश्वर ओझा , जन्मजय सिंह जिला पंचायत सदस्य हीरामुनि निकुंज , जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह सहित सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कांग्रेस के शासन काल में कोई भी विकास का कार्य नही हुआ है.
भाजपा का शासन काल आते ही आप सभी का वर्षो से की गई मांग पुराना नहर लाइनिंग का कार्य को बजट में जोड़वाकर आप सभी के बीच उपस्थित होकर मेरे द्वारा भूमि पूजन किया गया , आने वाले समय में आप सभी लोग से निवेदन है की आप सभी लोग विकास कार्य करने वाली भाजपा पार्टी को ही हमेशा अपना मत दे, पिछले कांग्रेस की सरकार में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है , आप सभी के निगरानी में नहर लाइनिंग का कार्य सही प्रकार से होना चाहिए, ताकि कार्य सही प्रकार से हो सके।
सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए यह भी कहा गया की इस पकरी टोली जलाशय में नहर लाइनिंग कार्य हेतु आप सभी का बहुत ही पुराना मांग था ,आप सभी के आशीर्वाद से जैसे ही मैं विधायक बनी तत्काल बजट में जोड़वाकर आप सभी के मांग को पूरा कराकर निविदा के माध्यम से लगभग l करोड़ 47 लाख की राशि से आप सभी का पक्का नहर का कार्य कराया जा रहा है , जिसका आज मेरे द्वारा भूमि पूजन किया गया।कुसमी क्षेत्र के सभी पुराने बांध को पहले नहर लाइनिंग कार्य सहित मरम्मत कार्य करने हेतु मेरे द्वारा फाइल विभाग के मंत्री के पास जमा कर दी गई है , सभी कार्य को पूरा करने हेतु मंत्री को बोल कर आई हूं ।
वर्तमान समय में धान बिक्री करने का समय अभी आ चुका है , शासन द्वारा 31 रुपया धान कृषि मंडी के माध्यम से खरीदी चालू कर दी गई है, महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रति माह एक हजार रुपए की राशि आप सभी के खाते में आ रहा है , किसान क्रेडिट योजना के माध्यम से 0 प्रतिशत में खाद बीज का वितरण किया जा रहा है , यह सभी कार्य भाजपा के शासन काल बनने पर संभव हुआ है, आज यहां बिजली , छठ घाट, सहित पेय जल हेतु बहुत सी मांग मेरे पास आवेदन के माध्यम से मांग की गई है सभी मांगों को नियमानुसार धीरे धीरे मेरे द्वारा पूर्ण किया जाएगा। आप सभी लोग मिल जुल कर कार्य कीजिए ।आप सभी लोग यहां उपस्थित हुए आप सभी को इस मंच से बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं । आज के इस कार्यक्रम का सफल संचालन लरिमा सरपंच रामलगन राम द्वारा किया गया ,साथ ही इस कार्यक्रम का समापन रविंद्र निकुंज द्वारा किया गया।
आज के इस नहर लाइनिंग भूमि पूजन कार्यक्रम में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज , अंकुश सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जनमजय सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश्वर ओझा, राकेश भारती, बिनोद गुप्ता , राजेश्वर गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, राजेश्वर यादव, संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, अशोक गुप्ता,रविंद्र निकुंज , रामलग्न राम ,परसपाल सहित ठिकेदार राजा सिंह , जल संसाधन विभाग के एस डी ओ ,सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, भाजपा कार्यक्रता,ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव एवम ग्रामीण जनता उपस्थित होकर आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।