Breaking News
:

Sam Pitroda China Remark: चीन पर सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, जयराम रमेश बोले. ऐसी बात से हमारा कोई मतलब नहीं

Sam Pitroda China Remark: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। पित्रोदा के चीन संबंधी बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि यह पार्टी के विचार नहीं

नई दिल्ली। Sam Pitroda China Remark: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। पित्रोदा के चीन संबंधी बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि यह पार्टी के विचार नहीं हैं।


Sam Pitroda China Remark: कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पित्रोदा के विचार पार्टी के रुख को जाहिर नहीं करते। उन्होंने लिखा है कि सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं।


Sam Pitroda China Remark: कांग्रेस की तरफ से ये प्रतिक्रिया तब आई है, जब सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने पित्रोदा के बयान की तीखी आलोचना की। इससे पहले भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान का हवाला देते हुए विपक्षी दल पर निशाना साधा और दावा किया कि उनकी यह टिप्पणी चीन के समर्थन में दिए गए उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बयानों के अनुरूप है।


Sam Pitroda China Remark: क्या कहा था पित्रोदा ने


दरअसल, पित्रोदा ने एक साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा है कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और भारत को चीन को दुश्मन मानना ​​बंद करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि पित्रोदा ने जो कुछ कहा है वह कांग्रेस की मानसिकता का प्रतीक है। भाजपा नेता ने कहा कि पित्रोदा ने चीन की सत्तारूढ़ पार्टी के साथ कांग्रेस के समझौते को खुले तौर पर स्वीकार किया है।


Sam Pitroda China Remark: त्रिवेदी ने कहा कि यह भारत की प्रतिष्ठा के लिए झटका है और उनके बयानों से ऐसा लगता है कि भारत हमलावर है। उन्होंने कहा, ‘‘साफ है कि यह कांग्रेस पार्टी द्वारा चीन के साथ किए गए समझौते की अभिव्यक्ति है... गंभीर मुद्दा यह है कि सैम पित्रोदा ने जिस तरह की टिप्पणी की है, वह भारत की पहचान, कूटनीति और संप्रभुता पर गहरा आघात है।


Sam Pitroda China Remark: उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या यह गलवान के शहीदों का अपमान नहीं है? उन्होंने कहा, गलवान में हमारे 20 जवान शहीद हो गए और आपके नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं। यह निंदनीय है और भारतीय सेना और हमारे सैनिकों के बलिदान का अपमान है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us