Breaking News
Salman-Arijit
Salman-Arijit

9 साल बाद ख़त्म हुई सलमान-अरिजीत की लड़ाई, सलमान खान के लिए पहली बार गाया गाना, इस दिन होगा रिलीज

 

 

 

 

 

 

मनोरंजन डेस्क : सलमान और अरिजीत के बीच लंबे समय से चल रहा मनमुटाव अब ख़त्म होते दिखाई दे रही है. हाल ही में सलमान खान अरिजीत सिंह के घर पहुंचे थे. अब सलमान खान ने खुद कंफर्म किया है कि अरिजीत सिंह टाइगर 3 में उनके लिए गाना गया है. सलमान खान ने पहले गाने का पोस्टर भी जारी कर दिया है.

 

 

सलमान खान के लिए अरिजीत का गाया हुआ गाना 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा- “पहले गाने की पहली झलक. लेके प्रभु का नाम! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए, गाना 23 अक्टूबर को आएगा.”

 

 

ऐसे बिगड़े थे रिश्ते

नौ साल पहले एक अवॉर्ड शो में हुए घटना के बाद दोनों के रिश्ते खराब हुए थे. सलमान खान की टाइगर 3, 12 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चूका है. फिल्म देखने के लिए सलमान के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें टाइगर 3 में सलमान के साथ इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी मुख्या भूमिका में नज़र आने वाले हैं.