Premananda Maharaj Death Threat: संत प्रेमानंद महाराज का गला काटने की धमकी, आपत्तिजनक पोस्ट से मचा बवाल, कार्रवाई की मांग

Premananda Maharaj Death Threat: रीवा। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने रीवा-सतना क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। शत्रुघ्न सिंह द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शत्रुघ्न ने संत को “गला उतारने” की धमकी दी, जिससे श्रद्धालुओं और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। वायरल हुई पोस्ट के स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, और लोग इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं।
Premananda Maharaj Death Threat: शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने इसे संत की गरिमा और समाज की धार्मिक भावनाओं पर हमला करार दिया। उन्होंने रीवा-सतना पुलिस से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि कानून का संदेश मजबूत हो। संत प्रेमानंद महाराज, जो सनातन संस्कृति के प्रतीक और लाखों लोगों के आध्यात्मिक गुरु हैं, उनके प्रति इस तरह की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया गया।