मनोरंजन डेस्क : विधु विनोद चोपड़ा की जल्दी ही एक नई फिल्म आने वाली है. फिल्म का नाम है 12वीं फेल, इस मूवी के लेखक और निर्देशक विधु विनोद ने खुद किया है. फिल्म ZEE स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाया जा रहा है, यह फिल्म अनुराग पाठक के उपन्यास 12वीं फेल पर आधारित है. फिल्म के लीड रोल में विक्रांत मैसी, पल्लक लालवानी, संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना हैं. यह फिल्म सिनेमा घरों में 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होगी.
वहीँ इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना भी रिलीज हो चूका है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों बेहद पसंद आया था. इस गाने के बोल है ‘बोलो ना’. इस गाने में पहले प्यार के इमोशन्स को खूब अच्छी तरह से दर्शाया गया है. गाने में शान और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी हैं. स्वानंद किरकिरे इस गाने के बोल लिखे है और शांतनु मोइत्रा ने म्यूजिक दिया है.
यूपीएससी एस्पिरेंट पर आधारित है फिल्म
आप को बता दें यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म लाखों यूपीएससी एस्पिरेंट छात्रों के संघर्ष को दिखती हैं. ये कहानी UPSC परीक्षा से कहीं ज्यादा लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और फिर से शुरू नई शुरुआत करने के लिए प्रोत्साहित करता है. यह फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी.