Breaking News
:

भोपाल में बढ़ रहे सड़क हादसे, बीते साल के मुकाबले 25 फीसदी बढ़ीं दुर्घटनाएं

भोपाल में बढ़ रहे सड़क हादसे

भोपाल। राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बीते साल के मुकाबले इस साल सड़क दुर्घटनाओं में करीब 25 फीसदी का इजाफा हो गया। इन दुघर्टनाओं के लिए सड़कों के गढ्डों के साथ ड्रिंक एंड ड्राइव जिम्मेदार है। ये चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं 108 एंबुलेंस की मासिक रिपोर्ट से।


जारी रिपोर्ट में 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक 4047 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज थी, जो 2024 में बढ़कर 4943 हो गईं। जानकारी के मुताबिक इनमें 45 प्रतिशत एक्सीडेंट शाम 6 से रात 12 बजे के बीच हुए हैं। जबकि रात 12 से सुबह 6 बजे तक 7 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इस दौरान 58 प्रतिशत मामलों में चालक ने हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।


हर 85 मिनट में एक हादसा

शहर का ट्रैफिक इतना अव्यवस्थित हो गया है कि यहां हर 85 मिनट में एक हादसा हो रहा है। इस हिसाब से शहर में हर दिन करीब 20 हादसे हो रहे हैं। इन सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है, लेकिन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही। जेपी हॉस्पिटल जोन में 8.6 फीसदी, मिसरोद में 6.6 फीसदी, बैरसिया में 6.5 फीसदी, एम्स के पास 4.5, बागसेवनिया में 4.3 फीसदी, टीटी नगर में 4.5 फीसदी और आनंद नगर लोकेशन पर 3.5 फीसदी हादसे हुए।


कुछ इलाकों में दुर्घटनाएं नहीं हुईं

खबर के बीच अच्छी बात यह भी है कि शहर के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां बीते तीन महीनों में कोई हादसा दर्ज नहीं किया गया है। इनमें ऐशबाग, टीला जमालपुरा, हनुमानगंज, कोलार, के क्षेत्र शामिल हैं। हालांकि, इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि हो सकता है इन जगहों पर हादसे होने के दौरान दूसरी लोकेशन की एंबुलेंस स्पॉट पर पहुंच गई हो।


सात महीने बढ़े, फिर कम हुए हादसे

रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के शुरुआती सात महीने में यानी जनवरी से जुलाई तक बीते साल की तुलना में सड़क हादसे ज्यादा सामने आए। वहीं अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में हादसों की संख्या कम हो गई।। 


इन महीनो मे इतनी हुई दुर्घटनाएं

जनवरी 2023 =348

जनवरी 2024=504

फरवरी 2023=370

फरवरी 2024=484

मार्च 2023=401

मार्च 2024=636

अप्रैल 2023=278

प्रैल 2024=514

मई 2023=377

मई 2024=552

जून 2023=420

जून 2024=578

जुलाई 2023=453

जुलाई 2024=482

अगस्त 2023=460

गस्त 2024=398

सितंबर 2023=433

सितंबर 2024=358

अक्टूबर 2023=507
क्टूबर 2024=437


2023 में कुल 4047
2024 में कुल 4943

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us