Breaking News
Retired army soldier murdered in broad daylight, police engaged in investigation
Retired army soldier murdered in broad daylight, police engaged in investigation

रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर। प्रदेश के बलरामपुर जिले में रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. इस खबर से इलाक़ में सनसनी फैल गई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है रिटायर्ड आर्मी का जवान सुबह टहलने निकला था तभी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है.

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के करमडीहा गांव में रिटायर्ड सेना के जवान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. जवान मॉर्निंग वॉक पर निकला था. तभी अज्ञात आरोपियों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. जवान 2 साल पहले ही रिटायर होकर अपने गृह ग्राम पहुंचा था. जहां खेती बाड़ी के साथ साथ DAV स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था.