Renuka Singh: रायपुर। भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह मुश्किलों में घिरती दिख रही है। चुनावी सभा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेणुका सिंह को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। पिछले दिनों चुनावी सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को पुलिस के खिलाफ भड़काने और हाथ काटकर दूसरे हाथ देने वाले बयान को लेकर आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रेणुका सिंह को पहले भी नोटिस जारी किया गया है।
Renuka Singh: आपको बता दें कि पिछले दिनों चुनावी सभा में रेणुका सिंह का भाषण खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये कहते नजर आ रही थी। रेणुका सिंह ने कहा है कि अधिकारियों को प्रेशर डालकर काम करवाया गया, जो नहीं दिया, रातों रात ट्रांसफर कर दिया गया,विधायक डरा हुआ है हमारे कार्यकर्ताओ को परेशान करेंगे। केल्हारी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेणुका सिंह ने कार्यकर्ताओ को कहा आप 56 इंच वाले मोदी जी के दल के कार्यकर्ता है किसी से डरने घबराने की जरूरत नही है।