Breaking News
काव्य पुस्तक
काव्य पुस्तक

रायगढ़ में काव्य पुस्तक साहित्य अनुराग का साझा संकलन का विमोचन

 

घरघोड़ा: भरत साहित्य मंडल रायगढ़ के स्थापना दिवस पर ग्राम लोहर सिंह, रायगढ़ में काव्य पुस्तक साहित्य अनुराग का साझा संकलन (तृत्य अंक) का विमोचन सभी के अनुरोध पर भरत साहित्य मंडल के संस्थापक भरत नायक जी के हाथों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय लेखक डॉ वासु देव यादव थे।

कार्य क्रम के प्रारंभ में कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे राम कुमार पटेल जी एवम आनंद त्रिवेदी जी ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा की उसके पश्चात् भरत नायक जी एवम उनका पुरा परिवार तथा मुख्य अतिथि डॉ वासु देव यादव, कवि गण निर्भय राम गुप्ता, नेत राम राठिया, गुलाब कंवर ,विशेषर ध्रुव शांतनु साय, बनवारी लाल देवांगन, ज्योत्सना कन्नोजे जी, पटेल जी त्रिवेदी जी एवम अन्य श्रोताओं ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना के पश्चात् भरत नायक जी जन्म दिवस के अवसर पर केक काट कर एक दुसरे का मुंह मीठा करवाया गया फिर सभी ने उन्हें कोटि कोटि बधाई दी फिर नेत राम राठिया के मंच संचालन में कार्य क्रम में आए सभी कवियों ने अपने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

 

अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा कर दी गई। उल्लेखनीय है कि भरत साहित्य मंडल की स्थापना 2020 में हुई थी जब करोना काल से पुरा विश्व पीड़ित था उस वक्त यह संस्था साहित्यकारों के संजीवनी बन कर उभरी थी और अब अल्प समय में ही इसकी ख्याति राष्ट्र स्तर पर फैल चुकी है।