Breaking News
Ratlam News
Ratlam News

Ratlam News: कांग्रेस प्रत्याशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,एक बुजुर्ग चप्पलों से पीटते नजर आ रहे..

 

Ratlam News: रतलाम| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब सभी प्रत्याशी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच रतलाम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स उनको बीच सड़क पर चप्पलों से पीटता नजर आ रहा है और पारस मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

 

Ratlam News: वीडियो में दिखता है कि पारस, सड़क के किनारे बैठे एक बुजुर्ग शख्स को नई चप्पलें भेंट करते हैं। लेकिन बुजुर्ग शख्स इसी चप्पल से पारस के सिर और चेहरे पर कई बार प्रहार करता है। हालांकि पारस एक भी बार बुजुर्ग को नहीं रोकते और मुस्कुराते रहते हैं।

 

 

 

 

Ratlam News: पारस न केवल बुजुर्ग की पिटाई के बाद मुस्कुराते हैं बल्कि उनके पैर भी छूते हैं। वहीं बुजुर्ग लगातार चप्पलों से पारस के सिर, मुंह और शरीर पर प्रहार करता रहता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद नई तरह की बहस छिड़ गई है। कोई इसे पारस की विनम्रता और सहनशीलता बता रहा है और कोई चुनाव जीतने के लिए पब्लिक का सपोर्ट पाने की कोशिश बता रहा है।