Breaking News
Create your Account
rape case: कोलकाता जैसा एक और कांड, यहां के स्कूल में नाबालिग से रेप; पर्दा डाल रहा था प्रिंसिपल
- sanjay sahu
- 19 Aug, 2024
rape case: कोलकाता जैसा एक और कांड, यहां के स्कूल में नाबालिग से रेप; पर्दा डाल रहा था प्रिंसिपल
rape case: कोलकाता: कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच, तमिलनाडु के एक निजी स्कूल में 8वीं कक्षा की एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना ने और भी चिंता बढ़ा दी है। इस घटना में एनसीसी ऑफिसर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है, जबकि स्कूल के प्रिंसिपल को मामले को दबाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर बारगुर पुलिस ने आरोपी एनसीसी ऑफिसर और प्रिंसिपल, दोनों को हिरासत में लिया है।
rape case: यह घटना 8 अगस्त की है। 5 से 9 अगस्त के बीच एनसीसी कैंप का आयोजन हुआ था, जिसमें 16 अन्य छात्राओं के साथ यह नाबालिग भी शामिल थी। सभी एनसीसी कैडेट्स स्कूल परिसर में ही रुकते थे और ऑडिटोरियम में सोते थे। आरोप है कि 30 वर्षीय एनसीसी ऑफिसर शिवारमन ने छात्रा को ऑडिटोरियम के बाहर बुलाकर उसका यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने प्रिंसिपल सतीश कुमार से शिकायत की, तो उन्होंने उसे चुप रहने और मामले को दबाने की सलाह दी। कैंप खत्म होने के बाद जब बच्ची घर पहुंची, तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
rape case: 16 अगस्त को बच्ची ने अपने माता-पिता को सारी घटना बताई। शिवारमन, जो कृष्णागिरि पूर्वी जिले के नाम तामीझार काटची के युवा मोर्चा के सचिव के रूप में कार्यरत था, को इस घटना के बाद एनटीके प्रमुख सीमन ने संगठन से बाहर कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
rape case: इसी समय, कोलकाता के एक अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर भी मामले को दबाने का आरोप है, और सीबीआई उनसे लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है।
rape case: एक दिन पहले सीबीआई ने प्रिंसिपल के करीबी से 13 घंटे तक पूछताछ की थी। 14 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद ही अस्पताल में मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया, जिससे सबूतों को मिटाने की साजिश की गई है।
Related Posts
More News:
- 1. तबादले के बाद भी जमे अफसर,अब सांसद को ज्ञापन, तबादला आदेश को दिखा रहे ठेंगा,फरवरी में हुआ था ट्रांसफर
- 2. कांग्रेसियों से बेटी बचाओ अभियान चलवाएं कांग्रेस: आशीष अग्रवाल
- 3. Foreign interference is foreign interference, says Jaishankar, when asked about US political leaders commenting on India
- 4. CG Breaking : सुरक्षा बलो और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.