Create your Account
Ram Navami 2025: देशभर में रामनवमी की धूम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और यूपी समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट,संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात


- Pradeep Sharma
- 06 Apr, 2025
Ramnavami celebrations across country high alert: देशभर में आज रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में रामनवमी के मौके पर पथराव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए
नई दिल्ली। Ramnavami celebrations across country high alert: देशभर में आज रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में रामनवमी के मौके पर पथराव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड सभी राज्यों में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संवेदनशील इलाकों में ज्यादा पुलिसबल तैनात किया गया है।
Ramnavami celebrations across country high alert: पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पुलिस ने 10 संवेदनशील क्षेत्रों में 29 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया है। इनमें छह पुलिस कमिश्नरेट और चार जिले शामिल हैं। इसमें हावड़ा, बैरकपुर, चंदननगर, मालदा, इस्लामपुर, आसनसोल-दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, हावड़ा ग्रामीण, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार शामिल हैं।
Ramnavami celebrations across country high alert: अकेले हावड़ा जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की निगरानी के लिए पांच से छह आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बैरकपुर और चंदननगर को चार-चार आईपीएस अधिकारी आवंटित किए गए हैं। राज्य की राजधानी कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Ramnavami celebrations across country high alert: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर में करीब 59 रामनवमी रैलियों को इजाजत दी गई है। इनमें से 6 प्रमुख रैलियों में 1,200 से 1,500 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें रैलियों की सुरक्षा करेंगी।
Ramnavami celebrations across country high alert: यूपी में पीएसी , सिविल पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल तैनात
उत्तर प्रदेश में रामनवमी के मौके पर सुरक्षा चाक-चौबंद है। सबसे बड़ा आयोजन अयोध्या में होगा। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किया जाएगा।
Ramnavami celebrations across country high alert: आईजी ने कहा, ‘सुरक्षा के लिए पीएसी और सिविल पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। इस बीच, सरयू नदी के आसपास एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस भी अलर्ट पर है।
Related Posts
More News:
- 1. Asian News & News Plus 21 Present : विधायक सुनील सोनी ने की नारी शक्ति की तारीफ: "संस्कृति और आध्यात्म ने भारत को जोड़ा, महिलाएं हैं घर की लक्ष्मी"
- 2. Jaat Controversy: सनी देओल की मूवी 'जाट' से हटाए गए विवादित सीन, भारी हंगामे के बाद मेकर्स ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला
- 3. म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2700 पार, 4500 से ज्यादा लोग घायल, भारत का ऑपरेशन ब्रह्मा जारी
- 4. Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की अहम बैठक 17 को, नए वित्तीय वर्ष में बड़े फैसलों की उम्मीद...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.