Ram Mandir: Australia में बनने वाला विश्व का सबसे ऊंचे राम मंदिर, देशभर के पवित्र स्थानों से मिट्टी जाएगी, पदयात्र शुरू
- Sanjay Sahu
- 22 Nov, 2024
Ram Mandir: Australia में बनने वाला विश्व का सबसे ऊंचे राम मंदिर, देशभर के पवित्र स्थानों से मिट्टी जाएगी, पदयात्र शुरू
Ram Mandir: Australia में भारतीय लोगों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है. वह अपने सनातन धर्म में पूजे जाने वाले देवी-देवताओं को देखने के लिए भी उत्साहित हैं. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 721 फीट और क्षेत्रफल करीब 150 एकड़ है. जो इन दिनों सुर्खियों में है. मंदिर परिसर में कई प्रकार के आकर्षण, मूर्तियाँ और स्थान देखे जा सकते हैं.
Ram Mandir: कुछ ही वर्षों में यह मंदिर विश्व के सबसे ऊंचे राम मंदिर के रूप में स्थापित हो जाएगा. आने वाले नए साल में इस मंदिर का भूमिपूजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं. इस मंदिर का डिज़ाइन भारतीय वास्तुकार आशीष सोमपुरा ने किया है. आशीष सोमपुरा वही वास्तुकार हैं जिन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे श्री राम मंदिर का डिजाइन भी तैयार किया था. भूमि पूजन में देशभर के पवित्र तीर्थ स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल पहुंचाया जाएगा. जिसे लेकर राम नगरी अयोध्या से पदयात्रा की शुरुआत हो गई है.
Ram Mandir: यहां सप्तसागर होगा, जिसमें सीता वाटिका, हनुमान वाटिका, जटायु बाग, शबरी वन, जमन सदन, नल-नील टेक्निकल सेंटर, गुरु वशिष्ठ का ज्ञान केंद्र, लाइब्रेरी के रूप में रामायण सदन का निर्माण कराया जाएगा. इस मंदिर के निर्माण को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले सनातन धर्म अनुयायी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनके लिए यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक स्थल बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक भी बनेगा. इसके निर्माण से यहां के लोगों को अपने धार्मिक मूल्यों को और अधिक मजबूती से संरक्षित करने का मौका मिलेगा.