Site icon Newsplus21

निगम की सामान्य सभा बैठक राम भरोसे, सभा आयोजित हुई तो साफ सफाई रहेगा प्रमुख मुद्दा

रायपुर नगर निगम में पिछले कुछ महीनों से सामान्य सभा आयोजित नहीं किया गया है। जिसे लेकर भाजपा नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के पार्षद गणों ने सभापति को ज्ञापन सौंपकर सभा में सभा बुलाने की मांग की थी। जिसका अभी तक जवाब नहीं आया है। वैसे महापौर से सिर्फ आश्वासन दिया है कि दीपावली के पहले सामान्य सभा बुलाया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष मीनल दुबे ने बताया कि सामान्य सभा बैठक नहीं बुलाने की वजह से विभिन्न समस्याओं की चर्चा नहीं हो पाई है। जिसके चलते 70 वार्डों में समस्या बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों पहले 2 घंटे की भारी वर्षा ने निगम की पोल खोल दी है। पूरा शहर जलमग्न हो गया था।

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे रायपुर के 70 वार्डों में विकास की हालत काफी दयनीय बताते हुए पूर्व की सामान्य सभा में भी भाजपा पार्षद दल की ओर से सभी वार्डों की समस्याओं को लेकर अलग से चर्चा करने का समय महापौर और सभापति से मांगा था,परंतु यह समय आज तक वह नहीं मिल पाया।

वर्जन/ मीनल दुबे/नेता प्रतिपक्ष-रायपुर नगर निगम

सामान्य सभा की बैठक बुलाने की मांग भाजपा पार्षद दल ने सभापति से मिलकर की है। जिसका अभी तक जवाब नहीं आया है।

Exit mobile version